how to calculate retirement corpus in india: भारत में रिटायरमेंट के लिए एक सुरक्षित फंड बनाना, हर मध्यमवर्गीय परिवार के लिए एक सुरक्षा माना जाता है। ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड अक्सर एक सुरक्षित भविष्य की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन, चेन्नई के ऑडिट एक्सपर्ट बी. गोविंद राजू ने लिंक्डइन पर एक ऐसी चेतावनी दी है, जो एक वेक-अप कॉल की तरह है। उनका कहना है कि ₹1 करोड़ अब रिटायरमेंट का सेफ्टी नेट नहीं, बल्कि एक जाल बनता जा रहा है, अगर आपने उससे आगे की प्लानिंग नहीं की है तो। यह चेतावनी हमें सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर क्यों भारत में साल 2045 तक रिटायर होने वाले लोगों को क्या समझने की जरूरत है।
IND vs ENG Abhimanyu Easwaran : इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है और मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में तीन बदलाव देखने को मिले। चोटिल होने के चलते आकाश दीप और अर्शदीप की जगह अनशुल कांबोज और शार्दूल ठाकुर को मौका मिला। वहीं, करुण नायर जो अब तक सिर्फ 131 रन ही बना पाए थे, उनकी जगह पर साई सुदर्शन को मौका दिया गया। साई और कांबोज दोनों ने इस सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
how nonveg milk is prepared: गाय, जिसे भारत में 'गौ माता' का दर्जा प्राप्त है, स्वभाव से एक शाकाहारी पशु है। उसका पाचन तंत्र घास, चारा और अनाज जैसे वनस्पति-आधारित भोजन को पचाने के लिए ही बना है। लेकिन, बीते दिनों अमेरिका से खबरें सामने आई हैं, जिससे पता चला कि ऐसे देशों में शाकाहारी पशुओं को मांसाहारी भोजन खिलाया जा रहा है। सवाल ये है कि इसके पीछे क्या कारण हैं और इसका दूध की गुणवत्ता पर क्या प्रभाव पड़ता है? आइये समझते हैं
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.